सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हमारे सम्बन्ध भी एक पैकज की तरह है.

आज का युग पैकज युग है यात्रा देसी हो या विदेशी, आपको उसके लिए तरह-तरह के लुभावने आकर्षक टूर पैकज मिल जायेंगे वह जमाना भी बीत गया जब पगार या तो दिहारी के रेट से मिलती थी या फ़िर महीने भर काम करके मासिक आमदनी के रूप में
आज सब बदल गया है तनख्वाह साल भर के पैकज के रूप में तय की जाती है आईआईटी इंजिनियर या आइआइम के मनागेरो को तो करोर-करोर के पैकज भी मिल जाते है पैकज मने तनख्वाह कैश में, और इसके अलावा मेडिकल-सुबिधा, पेट्रोल-ड्राइवर, युनिफोर्म-सुएज, अलटी सम्बन्धी खर्च और जाने क्या-क्या insentive अलग से इन्कोमे टैक्स तो सैलरी पर, बाकि बहुत कुछ टैक्स फ्री
इस पैकज का एक विलक्षण रूप मैंने फ़ोन पर बात कर रही अपनी मित्र से सुना उनकी अपने किसी सम्बन्धी से बात हो रही थी कि वे अपने फलां मित्र के क्रोधपूर्ण व्यव्हार से बहुत आहत है मेरी मित्र ने कहा, अरे यार तुम्ही तो अक्सर उनकी तारीफ करती रहती फ़िर यदि उन्होंने गुस्सा या तुम्हारे शब्दों में भयंकर गुस्सा कर भी दिया तो उसे इतना तूल क्यों दे रही हो? हमारे यहाँ भी कहावत है, दुधारू गाय कि लात भी सहनी होती है हमारे सम्बन्ध भी एक पैकज कि तरह ही होते है, जिनमे अच्छा-बुरा दोनों समाये रहते है
मुझे लगा, बिल्कुल ठीक, संबंधो के कुछ पैकज हम ऊपर से लिखवा कर लाते है, तो कुछ मित्र-दोस्त यहाँ आकर स्वयं चुनकर बनाते है पैकज कोई भी हो, टैक्स तथा टैक्स फ्री का चक्कर यहाँ भी रहता है मतलब कुछ अनुकूल, कुछ प्रतिकूल इन्सान को नौकरी का पैकज अच्छा लगे तो बेहतर कि चाह में उसे (नौकरी) बदल लेता है पर संबंधो कि दुनिया में ऐसा हमेशा सम्भव नहीं हो पता खासकर खून के रिश्तो के पैकज कुछ ऐसे ही होते है बरे-बूढों तथा जवान-बच्चो के बीच में पीढियों का अन्तर यानि जेनरेशन गैप मानकर रिश्तो को कभी नकारने या कभी तोरने कि कोशिशे कि जाती है, पर जैसे-तैसे वे रिश्ते झेल ही लिए जाते है पति पत्नी के संबंधो का पैकज कुछ अलग सा होता है स्वीकार लिया तो जन्मो-जन्मो का नाता, नहीं तो बस टूटन और घुटन
एक दुसरे से जरुरत से ज्यादा अपेक्षाए, एक-दुसरे कि कमजोरियों को बढ़ा-चढा कर बखान करना और दुसरे जोरो से तुलना-यही सब नकारात्मकता इस पैकज को बिगारती है इन्सान कि फितरत ही है मीठा-मीठा गप करवा-करवा थू पर कितना ग़लत है यह
नौकरी का पैकज जब स्वीकारा जाता है, तो उसके सब घटक अनुकूल नहीं होते पर जब स्वीकार करते है तो प्रतिकूल को भी करते ही है संबंधो के हर पैकज को इसी दृष्टि से देखते हुए उसकी तमाम अच्छाइयो बुराइयों के साथ स्वीकारना सीख ले तो जीवन की राहे सरल हो जायेगी पति-पत्नी या मित्र-मित्र के बीच एक बहुत गुस्सा करने वाला हो, तो किसको पसंद होगा पर उसी को पकर कर बैठ जायेंगे तो गतिरोध ही होगा एक बुरी आदत के अतिरिक्त यदि वह अन्यत्र सहानुभूति पूर्ण व्यव्हार करता है, सुख-दुःख में साथ देता है, तो उसे भूलना ही भला उसकी नकारात्मकता की उपेक्षा ही सही होगी दस बातें दुसरे में अच्छी है, तो उन्हें तो टेकेन फॉर ग्रांटेड ले लिया, पर एक कमजोरी को सह सके- तो क्या बात हुई खून के रिश्ते हो या दोस्ती के हर जगह, हमें सम्पूर्ण पैकज अपनाना परेगा- आधा अधुरा नहीं अपने मतलब भर का लेकर बाकि का तिरस्कार करेंगे, तो सम्बन्ध विघटित ही होंगे तब एकाकी , अकेले ही रह जन होगा
माता-पिता, भाई-बहन, मित्र-बंधू, अरोसी-परोसी, यहाँ तक की कार्यक्षेत्र के सहयोगियों की भी सब बातें पसंद नहीं सकती उन्हें भी हमारी कई बातें पसंद नहीं आती होंगी फ़िर ऐसा करके अपने आप हम इश्वर या प्रकृति को भी अस्वीकार करने का कार्य karte hai

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Aap sabhi bhaiyo & bahno se anurodh hai ki aap sabhi uchit comment de............

jisse main apne blog ko aap sabo ke samne aur acchi tarah se prastut kar saku......

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपने ईगो को रखें पीछे तो जिदंगी होगी आसान

आधुनिक युग में मैं(अहम) का चलन कुछ ज्यादा ही चरम पर है विशेषकर युवा पीढ़ी इस मैं पर ज्यादा ही विश्वास करने लगी है आज का युवा सोचता है कि जो कुछ है केवल वही है उससे अच्छा कोई नहीं आज आदमी का ईगो इतना सर चढ़कर बोलने लगा है कि कोई भी किसी को अपने से बेहतर देखना पसंद नहीं करता चाहे वह दोस्त हो, रिश्तेदार हो या कोई बिजनेस पार्टनर या फिर कोई भी अपना ही क्यों न हों। आज तेजी से टूटते हुऐ पारिवारिक रिश्तों का एक कारण अहम भवना भी है। एक बढ़ई बड़ी ही सुन्दर वस्तुएं बनाया करता था वे वस्तुएं इतनी सुन्दर लगती थी कि मानो स्वयं भगवान ने उन्हैं बनाया हो। एक दिन एक राजा ने बढ़ई को अपने पास बुलाकर पूछा कि तुम्हारी कला में तो जैसे कोई माया छुपी हुई है तुम इतनी सुन्दर चीजें कैसे बना लेते हो। तब बढ़ई बोला महाराज माया वाया कुछ नहीं बस एक छोटी सी बात है मैं जो भी बनाता हूं उसे बनाते समय अपने मैं यानि अहम को मिटा देता हूं अपने मन को शान्त रखता हूं उस चीज से होने वाले फयदे नुकसान और कमाई सब भूल जाता हूं इस काम से मिलने वाली प्रसिद्धि के बारे में भी नहीं सोचता मैं अपने आप को पूरी तरह से अपनी कला को समर्पित कर द...

सीख उसे दीजिए जो लायक हो...

संतो ने कहा है कि बिन मागें कभी किसी को सलाह नही देनी चाहिए। क्यों कि कभी कभी दी हुई सलाह ही हमारे जी का जंजाल बन जाती है। एक जंगल में खार के किनारे बबूल का पेड़ था इसी बबूल की एक पतली डाल खार में लटकी हुई थी जिस पर बया का घोंसला था। एक दिन आसमान में काले बादल छाये हुए थे और हवा भी अपने पूरे सुरूर पर थी। अचानक जोरों से बारिश होने लगी इसी बीच एक बंदर पास ही खड़े सहिजन के पेड़ पर आकर बैठ गया उसने पेड़ के पत्तों में छिपकर बचने की बहुत कोशिश की लेकिन बच नहीं सका वह ठंड से कांपने लगा तभी बया ने बंदर से कहा कि हम तो छोटे जीव हैं फिर भी घोंसला बनाकर रहते है तुम तो मनुष्य के पूर्वज हो फिर भी इधर उधर भटकते फिरते हो तुम्हें भी अपना कोई ठिकाना बनाना चाहिए। बंदर को बया की इस बात पर जोर से गुस्सा आया और उसने आव देखा न ताव उछाल मारकर बबूल के पेड़ पर आ गया और उस डाली को जोर जोर से हिलाने लगा जिस पर बया का घोंसला बना था। बंदर ने डाली को हिला हिला कर तोड़ डाला और खार में फेंक दिया। बया अफसोस करके रह गया। इस सारे नजारे को दूर टीले पर बैठा एक संत देख रहे थे उन्हें बया पर तरस आने लगा और अनायास ही उनके मुं...

इन्सान की जात से ही खुदाई का खेल है.

वाल्टेयर ने कहा है की यदि इश्वर का अस्तित्व नहीं है तो ये जरुरी है की उसे खोज लिया जाए। प्रश्न उठता है की उसे कहाँ खोजे? कैसे खोजे? कैसा है उसका स्वरुप? वह बोधगम्य है भी या नहीं? अनादिकाल से अनेकानेक प्रश्न मनुष्य के जेहन में कुलबुलाते रहे है और खोज के रूप में अपने-अपने ढंग से लोगो ने इश्वर को परिभाषित भी किया है। उसकी प्रतिमा भी बने है। इश्वर के अस्तित्व के विषय में परस्पर विरोधी विचारो की भी कमी नहीं है। विश्वास द्वारा जहाँ इश्वर को स्थापित किया गया है, वही तर्क द्वारा इश्वर के अस्तित्व को शिद्ध भी किया गया है और नाकारा भी गया है। इश्वर के विषय में सबकी ब्याख्याए अलग-अलग है। इसी से स्पस्ट हो जाता है की इश्वर के विषय में जो जो कुछ भी कहा गया है, वह एक व्यक्तिगत अनुभूति मात्र है, अथवा प्रभावी तर्क के कारन हुई मन की कंडिशनिंग। मानव मन की कंडिशनिंग के कारन ही इश्वर का स्वरुप निर्धारित हुआ है जो व्यक्ति सापेक्ष होने के साथ-साथ समाज और देश-काल सापेक्ष भी है। एक तर्क यह भी है की इश्वर एक अत्यन्त सूक्ष्म सत्ता है, अतः स्थूल इन्द्रियों से उसे अनुभव नहीं किया जा सकता है। एक तरफ हम इश्वर के अस...