सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संतुलन- माँ और पत्नी के बीच का

नमस्कार पाठक गण ,

आज जिस व्यंजन को ले कर आपके सामने प्रस्तुत हुआ हूँ उसका स्वाद 80% विवाहित पुरुषों / स्त्रियों को जीवन में अक्सर ही चखने को मिलता रहता है , हमारे अविवाहित पाठकगण अभी इस का स्वाद नहीं जानते , पर जब तक नहीं जानते , तब तक ही ठीक है वरना आगे चल कर उनको भी इसका स्वाद चखना ही है.



आज संतुलन पर कुछ बातें आपके साथ बांटना चाहूँगा , जीवन में संतुलन का कितना महत्त्व है ये आप सभी , भली भाँती जानते हैं , अगर हमें संतुलित मात्रा में आहार न मिले तो शरीर रोगी हो जाता है , सही मात्र में आराम न मिले तो भी कुछ ऐसा ही होता है , हमें अपने जीवन को शारीरिक , मानसिक , अध्यात्मिक आदि क्षेत्रों में संतुलित रखने की आवश्यकता सदैव रहती है,



पर आज मै जिस संतुलन की बात कर रहा हूँ वो इन सब से अलग है , और वो है हमारे सबसे नजदीकी , करीबी , और सबसे महत्वपूरण रिश्तों के मध्य संतुलन – पत्नी और माँ के बीच का संतुलन .



जीवन का एक बहुत बड़ा समय , हम अपने माँ की गोद और आँचल में , और बाप की , कभी ऊँगली पकड़ कर तो कभी कंधे और कभी साथ गुज़रते हैं और फिर , जब हम जवान हो जाते हैं , कमाने धमाने लगते हैं तो फिर हमारे साथ एक और रिश्ता जुड़ जाता है , और वो है , हमारी अर्धांग्नी का , जिसे आप , पत्नी , बीवी , लाइफ पार्टनर और जो भी नाम दें का . शादी के पहले आप के जीवन में कोई भी गलती केवल आपकी होती थी , पर शादी के बाद आपकी गलतियाँ केवल आपकी नहीं बल्कि , किसी और की भी हो जाती है.



अगर कभी पत्नी और माँ के बीच कहा सुनी हो जाए तो फिर आप घोर मुसीबत में घिर जाते हैं , अगर आपने पत्नी का साथ दिया तो आप पर सीधा हमला होगा की आप तो जोरू के गुलाम हो गएँ हैं , और अगर माँ का साथ दिया तो पत्नी आपको ताने देगी की मुझे लाने की क्या आवश्यकता थी , आप तो अभी भी माँ के पल्लू से बंधे हुए है , दोनों ही सूरत में … ….. आपका बंटाधार होना ही है.



यहाँ इन समस्या से बचने के लिए अगर कुछ बातों पर ध्यान दिया जाए तो ऐसी स्थिति उत्पन्न होने के चांसेस कम रहेंगे, जैसे :

1. पत्नी के सामने कभी भी माँ की बड़ाई न करें , इस से उसके भीतर कहीं न कहीं प्रति स्पर्धा की भावना , नहीं तो हीन भावना पैदा हो जाने की संभावना है .

2. उस से किसी बात पर ये न कहें की मै अपने माता पिता को कुछ नहीं कह सकता इस लिए तुमसे कह रहा हूँ , तुम ही समझ जाओ, आखिर जब आपके माँ बाप, जिनके साथ आपने सारा जीवन बिताया है, आप उनको कुछ नहीं कह सकते या समझा सकते तो …….

3. मेरे माता पिता का वयवहार तो सदा से ही ऐसा है , तुम को ही अपने आपको बदलना पड़ेगा

4. मेरे माता पिता मेरे लिए पूरी दुनिया में सब से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं

5. पत्नी को समझाएं की जिस तरह वो अपने माता पिता को प्यार करती है और उनका आदर करती है , उसी तरह आप भी , अपने माता पिता को प्यार और उनका आदर करते हैं , जिस तरह वो अपने माँ बाप को दुःख नहीं पहुँचाना चाहती वैसे आप भी.. …

6. अपने माता पिता को भी ये समझाएं की घर की ये नयी सदस्य है , और इस परिवार से जुड़ने के लिए उसने अपना परिवार छोड़ा है , वो इस घर के तौर तरीके से , रीति रिवाज से अनभिज्ञ है , उसे समय दें की वो इन सब बातों को जान सकें और अपना सकें.

7. उन्हें ये भी बताएं की अगर वो कोई गलती करती हैं तो उसे अनदेखा करें या प्यार से समझाएं , जिस तरह की आप्को आपकी गलतियों पर समझया जाता था , आखिर वो आपकी पत्नी है , और आपके जीवन का आने वाला सारा समय उसके ही साथ बीतने वाला है.

8. उनको ये भी बताएं की अगर घर में तनाव होगा तो इसका असर सब पर होगा , और तनाव वाले वातावरण में आने वाली पीढ़ी का सही पालन पोषण संभव नहीं होगा , उसका विकास ठीक से नहीं होगा.

9. आप स्वयं अपने आपको मानसिक तौर पर शांत रखें , अगर आप आवेश में आते हैं तो इस से किसी का भला नहीं होगा , इस बात को समझे की इन दोनों में एक आपकी जीवन साथी है और दूसरी जीवन देने वाली , और फिर दोनों को ही साथ बिठा कर अगर कोई समस्या हो तो उसको सुलझाएं.



आशा है की आप सब इन समस्याओं से निकलने का मार्ग पहले से ही निकाल चुके होंगे , और अगर कुछ ऐसे ही और विधियां आपके पास हैं तो कृपा कर मुझे भी बताएं , आभारी रहूँगा.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपने ईगो को रखें पीछे तो जिदंगी होगी आसान

आधुनिक युग में मैं(अहम) का चलन कुछ ज्यादा ही चरम पर है विशेषकर युवा पीढ़ी इस मैं पर ज्यादा ही विश्वास करने लगी है आज का युवा सोचता है कि जो कुछ है केवल वही है उससे अच्छा कोई नहीं आज आदमी का ईगो इतना सर चढ़कर बोलने लगा है कि कोई भी किसी को अपने से बेहतर देखना पसंद नहीं करता चाहे वह दोस्त हो, रिश्तेदार हो या कोई बिजनेस पार्टनर या फिर कोई भी अपना ही क्यों न हों। आज तेजी से टूटते हुऐ पारिवारिक रिश्तों का एक कारण अहम भवना भी है। एक बढ़ई बड़ी ही सुन्दर वस्तुएं बनाया करता था वे वस्तुएं इतनी सुन्दर लगती थी कि मानो स्वयं भगवान ने उन्हैं बनाया हो। एक दिन एक राजा ने बढ़ई को अपने पास बुलाकर पूछा कि तुम्हारी कला में तो जैसे कोई माया छुपी हुई है तुम इतनी सुन्दर चीजें कैसे बना लेते हो। तब बढ़ई बोला महाराज माया वाया कुछ नहीं बस एक छोटी सी बात है मैं जो भी बनाता हूं उसे बनाते समय अपने मैं यानि अहम को मिटा देता हूं अपने मन को शान्त रखता हूं उस चीज से होने वाले फयदे नुकसान और कमाई सब भूल जाता हूं इस काम से मिलने वाली प्रसिद्धि के बारे में भी नहीं सोचता मैं अपने आप को पूरी तरह से अपनी कला को समर्पित कर द...

सीख उसे दीजिए जो लायक हो...

संतो ने कहा है कि बिन मागें कभी किसी को सलाह नही देनी चाहिए। क्यों कि कभी कभी दी हुई सलाह ही हमारे जी का जंजाल बन जाती है। एक जंगल में खार के किनारे बबूल का पेड़ था इसी बबूल की एक पतली डाल खार में लटकी हुई थी जिस पर बया का घोंसला था। एक दिन आसमान में काले बादल छाये हुए थे और हवा भी अपने पूरे सुरूर पर थी। अचानक जोरों से बारिश होने लगी इसी बीच एक बंदर पास ही खड़े सहिजन के पेड़ पर आकर बैठ गया उसने पेड़ के पत्तों में छिपकर बचने की बहुत कोशिश की लेकिन बच नहीं सका वह ठंड से कांपने लगा तभी बया ने बंदर से कहा कि हम तो छोटे जीव हैं फिर भी घोंसला बनाकर रहते है तुम तो मनुष्य के पूर्वज हो फिर भी इधर उधर भटकते फिरते हो तुम्हें भी अपना कोई ठिकाना बनाना चाहिए। बंदर को बया की इस बात पर जोर से गुस्सा आया और उसने आव देखा न ताव उछाल मारकर बबूल के पेड़ पर आ गया और उस डाली को जोर जोर से हिलाने लगा जिस पर बया का घोंसला बना था। बंदर ने डाली को हिला हिला कर तोड़ डाला और खार में फेंक दिया। बया अफसोस करके रह गया। इस सारे नजारे को दूर टीले पर बैठा एक संत देख रहे थे उन्हें बया पर तरस आने लगा और अनायास ही उनके मुं...

इन्सान की जात से ही खुदाई का खेल है.

वाल्टेयर ने कहा है की यदि इश्वर का अस्तित्व नहीं है तो ये जरुरी है की उसे खोज लिया जाए। प्रश्न उठता है की उसे कहाँ खोजे? कैसे खोजे? कैसा है उसका स्वरुप? वह बोधगम्य है भी या नहीं? अनादिकाल से अनेकानेक प्रश्न मनुष्य के जेहन में कुलबुलाते रहे है और खोज के रूप में अपने-अपने ढंग से लोगो ने इश्वर को परिभाषित भी किया है। उसकी प्रतिमा भी बने है। इश्वर के अस्तित्व के विषय में परस्पर विरोधी विचारो की भी कमी नहीं है। विश्वास द्वारा जहाँ इश्वर को स्थापित किया गया है, वही तर्क द्वारा इश्वर के अस्तित्व को शिद्ध भी किया गया है और नाकारा भी गया है। इश्वर के विषय में सबकी ब्याख्याए अलग-अलग है। इसी से स्पस्ट हो जाता है की इश्वर के विषय में जो जो कुछ भी कहा गया है, वह एक व्यक्तिगत अनुभूति मात्र है, अथवा प्रभावी तर्क के कारन हुई मन की कंडिशनिंग। मानव मन की कंडिशनिंग के कारन ही इश्वर का स्वरुप निर्धारित हुआ है जो व्यक्ति सापेक्ष होने के साथ-साथ समाज और देश-काल सापेक्ष भी है। एक तर्क यह भी है की इश्वर एक अत्यन्त सूक्ष्म सत्ता है, अतः स्थूल इन्द्रियों से उसे अनुभव नहीं किया जा सकता है। एक तरफ हम इश्वर के अस...