सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बिटिया की प्रशंसा के लिए शब्द नहीं

आज हर इंसान परेशान है। बच्चे, युवा या फिर बुजुर्ग, हर कोई परेशान ही दिखता है। बच्चों की परेशानी का कारण तो एक बार समझ आ जाता है कि उनका बचपन कही खो गया है, और वह समय से पहले ही बड़े हो गए है। बेटे को कुलदीपक और बेटी को पराई समझने वाले समाज में बुजुर्गों ने जब बच्चों का बचपन छीन लिया हो, तो बच्चों का परेशान होना जायज है। समझ नहीं आता हम क्यों बच्चों को बचपन की सुनहरी दुनिया से समय से पहले निकाल लेते है। बचपन कभी लौट कर नहीं आता, यह सबको पता है फिर क्यों हम उनके सुनहरे व स्वप्निल बचपन के वह पांच-छह साल छीन रहे है? जो उनको दोबारा कभी नहीं मिलने वाले। अब बात युवा की, माना जा रहा है युवा अपनी दशा-दिशा से भटक गया है और जब कोई अपनी दिशा से भटक से जाए, तो उसकी दशा तो खराब हो ही जाएगी। इसका कारण भी साफ नजर आता है, और सब समझते भी है कि एक कार चलाने वाला हवाई-जहाज कैसे उडा सकता है? एक क्रिकेटर बहुत अच्छा फुटबॉलर कैसे हो सकता है? एक डॉक्टर कैसे बिल्डिंग का निर्माण करवा सकता है? या फिर एक बिजनेसमैन कैसे सरहद पर फहरा दे सकता है? यह कुछ सवाल तो मात्र उदाहरण है, कि युवा को पता ही नहीं असलियत में जाना कहां है और फिर उसने अपने दिमाग का सहारा लेना भी छोड़ दिया है, वह तो केवल दिल की बात सुनता है और दिल है कि मानता ही नहीं। अगर मान भी लिया जाए कि अपने माता-पिता का सपना पूरा करना चाहता है तो उसके कई और रास्ते भी है। असलियत में माता-पिता का सपना होता है कि उनका बेटा अच्छी छवि वाला, बेहतर तरीके से समाज में अपने लिए जगह बनाए, साथ ही अगर उनकी इज्जत में कोई इजाफा न कर सके तो उनके साफ-सुथरे दामन पर कोई दाग भी न लगाए। जहां तक बुजुर्गों की बात है कि वर्तमान में जो कुछ भी हो रहा है कि वह सब उनका ही बोया हुआ है। फिर जैसा उन्होंने बोया वैसा ही काटेगे भी। फिर वह क्यों परेशान हो रहे है। उनको तो सब कुछ अच्छी तरह से मालूम है, उन्होंने अपने जीवन के लगभग ६० वसंत तो देख ही लिए है। उन्होंने यह भी देख ही लिया है कि दुनिया कैसे रंग बदलती है। अब उनको कौन समझा सकता है, क्योंकि उनसे अनुभवी तो युवा तो हो नहीं सकता। अब भी बुजुर्गों का हाल यह है कि वो बेटी को वह स्थान दिलाने में नाकाम साबित हो रहे है, जो बिटिया को मिलना चाहिए। यह अलग बात है कि कुछ अपवाद हो सकते है, जो बिटिया को बेटे से ज्यादा सम्मान देते है। मैं खुद अभी बेटियों की बात नहीं कर रहा हूं, क्योंकि बिटिया के बारे में मेरा सिर्फ इतना ही कहना है कि घर को सुख-संपन्न, खुशहाल बनाने का काम सिर्फ बिटिया ही कर सकती है। बिटिया की प्रशंसा में करने के लिए दिल में सागर उमड़ रहा है, पर मेरे शब्दकोश में अभी शब्दों की बहुत कमी है। क्योंकि हमारे समाज में अब तक बिटिया को पराई ही माना है, और पराई चीज की प्रशंसा से हर कोई परहेज करता है। हमारे समाज ने आज तक बिटिया को बेटे के बाद दोयम दर्जे का स्थान दिया है वह तब जब वर्ष में दो बार मां दुर्गा के व्रत रखकर उनके खुश करने के लिए अपने पडोस में बिटिया को ढूंढने निकलते है। हां सिर्फ इतना ही कह सकता है कि उनका जीवन का धन्य हो जाता है जिनके घर में पहले बच्चे के रूप में बिटिया जन्म लेती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपने ईगो को रखें पीछे तो जिदंगी होगी आसान

आधुनिक युग में मैं(अहम) का चलन कुछ ज्यादा ही चरम पर है विशेषकर युवा पीढ़ी इस मैं पर ज्यादा ही विश्वास करने लगी है आज का युवा सोचता है कि जो कुछ है केवल वही है उससे अच्छा कोई नहीं आज आदमी का ईगो इतना सर चढ़कर बोलने लगा है कि कोई भी किसी को अपने से बेहतर देखना पसंद नहीं करता चाहे वह दोस्त हो, रिश्तेदार हो या कोई बिजनेस पार्टनर या फिर कोई भी अपना ही क्यों न हों। आज तेजी से टूटते हुऐ पारिवारिक रिश्तों का एक कारण अहम भवना भी है। एक बढ़ई बड़ी ही सुन्दर वस्तुएं बनाया करता था वे वस्तुएं इतनी सुन्दर लगती थी कि मानो स्वयं भगवान ने उन्हैं बनाया हो। एक दिन एक राजा ने बढ़ई को अपने पास बुलाकर पूछा कि तुम्हारी कला में तो जैसे कोई माया छुपी हुई है तुम इतनी सुन्दर चीजें कैसे बना लेते हो। तब बढ़ई बोला महाराज माया वाया कुछ नहीं बस एक छोटी सी बात है मैं जो भी बनाता हूं उसे बनाते समय अपने मैं यानि अहम को मिटा देता हूं अपने मन को शान्त रखता हूं उस चीज से होने वाले फयदे नुकसान और कमाई सब भूल जाता हूं इस काम से मिलने वाली प्रसिद्धि के बारे में भी नहीं सोचता मैं अपने आप को पूरी तरह से अपनी कला को समर्पित कर द...

सीख उसे दीजिए जो लायक हो...

संतो ने कहा है कि बिन मागें कभी किसी को सलाह नही देनी चाहिए। क्यों कि कभी कभी दी हुई सलाह ही हमारे जी का जंजाल बन जाती है। एक जंगल में खार के किनारे बबूल का पेड़ था इसी बबूल की एक पतली डाल खार में लटकी हुई थी जिस पर बया का घोंसला था। एक दिन आसमान में काले बादल छाये हुए थे और हवा भी अपने पूरे सुरूर पर थी। अचानक जोरों से बारिश होने लगी इसी बीच एक बंदर पास ही खड़े सहिजन के पेड़ पर आकर बैठ गया उसने पेड़ के पत्तों में छिपकर बचने की बहुत कोशिश की लेकिन बच नहीं सका वह ठंड से कांपने लगा तभी बया ने बंदर से कहा कि हम तो छोटे जीव हैं फिर भी घोंसला बनाकर रहते है तुम तो मनुष्य के पूर्वज हो फिर भी इधर उधर भटकते फिरते हो तुम्हें भी अपना कोई ठिकाना बनाना चाहिए। बंदर को बया की इस बात पर जोर से गुस्सा आया और उसने आव देखा न ताव उछाल मारकर बबूल के पेड़ पर आ गया और उस डाली को जोर जोर से हिलाने लगा जिस पर बया का घोंसला बना था। बंदर ने डाली को हिला हिला कर तोड़ डाला और खार में फेंक दिया। बया अफसोस करके रह गया। इस सारे नजारे को दूर टीले पर बैठा एक संत देख रहे थे उन्हें बया पर तरस आने लगा और अनायास ही उनके मुं...

इन्सान की जात से ही खुदाई का खेल है.

वाल्टेयर ने कहा है की यदि इश्वर का अस्तित्व नहीं है तो ये जरुरी है की उसे खोज लिया जाए। प्रश्न उठता है की उसे कहाँ खोजे? कैसे खोजे? कैसा है उसका स्वरुप? वह बोधगम्य है भी या नहीं? अनादिकाल से अनेकानेक प्रश्न मनुष्य के जेहन में कुलबुलाते रहे है और खोज के रूप में अपने-अपने ढंग से लोगो ने इश्वर को परिभाषित भी किया है। उसकी प्रतिमा भी बने है। इश्वर के अस्तित्व के विषय में परस्पर विरोधी विचारो की भी कमी नहीं है। विश्वास द्वारा जहाँ इश्वर को स्थापित किया गया है, वही तर्क द्वारा इश्वर के अस्तित्व को शिद्ध भी किया गया है और नाकारा भी गया है। इश्वर के विषय में सबकी ब्याख्याए अलग-अलग है। इसी से स्पस्ट हो जाता है की इश्वर के विषय में जो जो कुछ भी कहा गया है, वह एक व्यक्तिगत अनुभूति मात्र है, अथवा प्रभावी तर्क के कारन हुई मन की कंडिशनिंग। मानव मन की कंडिशनिंग के कारन ही इश्वर का स्वरुप निर्धारित हुआ है जो व्यक्ति सापेक्ष होने के साथ-साथ समाज और देश-काल सापेक्ष भी है। एक तर्क यह भी है की इश्वर एक अत्यन्त सूक्ष्म सत्ता है, अतः स्थूल इन्द्रियों से उसे अनुभव नहीं किया जा सकता है। एक तरफ हम इश्वर के अस...