सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अब चूके तो सब हारे!


एक बड़े बदलाव के मुहाने पर खड़ा बिहार, आज अपने गर्भ में कई सवालों के साथ राज्य के लोगों से नजरें मिलाने के लिए तैयार है. पूछता है बिहार अपने राज्य के निवासियों से- अगली सरकार चुन तो रहे हो, जानते हो क्या चाहते हो? जानते हो भविष्य को निर्धारित करने की जिम्मेदारी किन कंधों पर डाल रहे हो? क्या तुम्हारा चुनाव सही है? ठोक बजाकर देख लिया क्या? लॉक तो कर दिया है, अफसोस तो नहीं करोगे?

इतना ही नहीं, बिहार आज ये भी जानना चाहता है कि अगर इन सभी सवालों और इनसे जुड़े तमाम पहलूओं की जानकारी है, तो क्या, आम बिहारी तैयार है? तैयार है अपने आप में एक ऐसा बदलाव करने के लिए जो उसकी मानसिकता, सोच, चाल-ढाल, आचरण, सामाजिक परिवेश, आर्थिक स्थिति और उससे भी ऊपर ‘बिहारी स्टेट ऑफ मांइड’ को हमेशा के लिए बदलने के लिए मजबूर करे? अगर नहीं, तो फिर विकास और सामाजिक उत्थान के सपने देखना हर बिहारी बंद कर दे.

20 तारीख को मतदान के आखिरी चरण के साथ ही लोगों ने अपने पांच साल के भविष्य को ईवीएम में बंद कर दिया. नेताओं की नींद फिलहाल उड़ी होगी, लेकिन तमाम सर्वेक्षणों के बाद, शायद ही किसी को कोई शक-शुबा हो कि अगली सरकार किसकी बनने वाली है.

जेडीयू और बीजेपी गठजोड़ ने बिहार में वो कर दिखाया, जिसे 1977 के बाद किसी भी सरकार ने करने की हिम्मत नहीं की. बिहार में सुरक्षा और सदभाव के महौल को बढ़ावा दिया और अपराध, माफिया एवं छुट-भइये गुडों से लोगों को महफूज रखा. सड़कें चलने लायक बनवायी और बाबूओं की भ्रष्ट निगाहों पर जरा सी नेक-नीयती का पर्दा चढ़ाया. केंद्र सरकार से मिलने वाले अनुदान को खर्च किया और लोगों को ये जतलाया कि जाति, प्रांत और क्षेत्रवाद से कहीं आगे है विकास की एकजुटता.

ये एहसास लोगों को कराया कि विकास होगा, तो पेट भरेगा. विकास होगा, तो बच्चे पढेंगे. विकास होगा, तो बात-बात पर घूस देने की जरुरत नहीं होगी. विकास होगा, तो नौकरियां मिलेगी. घर छोड़कर पंजाब, गुजरात, असम, बंगाल, दिल्ली और मुबई नहीं भागना होगा. विकास होगा, तो बेटी की शादी के लिए मोटी रकम दहेज के तौर पर शायद नहीं देना होगी. विकास होगा, तो एक बिहार होने पर गर्व होगा, शर्मिंदगी नहीं झेलनी पड़ेगी.

कहने को तो ये कोई बड़ी बात नहीं है. भारत के कई ऐसे प्रांत हैं, जहां ये सारी बातें सामान्य है, या यूं कहें कि बुनियादी हैं. लेकिन एक ऐसा प्रदेश जिसने सालों की गुरबत देखी है. जहां हर दूसरे घर का कोई ना कोई सदस्य पढ़ाई और नौकरी के लिए दूसरे राज्यों में चप्पल घिस रहा है, जहां दो जून खाना मिलना मुश्किल है. वहां, ये सब बहुत मायने रखता है.

ऐसे में जेडीयू-बीजेपी गठजोड़ पर अब बहुत बड़ी और चुनौतिपूर्ण जिम्मेदारी होगी. अब नीतिश कुमार और उनके साथियों को एक ऐसी सरकार अपनी जनता को देंनी होगी, जिसकी तलाश बिहार के निवासी 70 के दशक से कर रहे हैं. अब सिर्फ कहने का नहीं, करने का वक्त होगा.

ये कहना कि केंद्र पैसे नहीं देता और आर्थिक विकास के लिए धन की कमी हो रही है, नहीं चलेगा. ये कहना कि बिहार में निवेश के साधनों की कमी है और कारखानों को लगवाना नई सरकार के लिए मुश्किल है, नहीं चलेगा. ये दावा करना कि जातीय समीकरण में फेर-बदल कर देने से सामाजिक बदलाव हो जायेगा, नहीं चलेगा. वोट-बैंक की राजनीति को बढ़ावा देने वाली सरकारी योजनाओं के एलान मात्र से लोगों की उम्‍मीदों को पाट दिया जाये, नहीं चलेगा. गुंडों और मवालियों को जेल में भर कर कानून-व्यवस्था की दुहाई देने से लोगों का पेट, नहीं भरेगा. सड़कें बनवा देने मात्र से सड़कों पर गाडि़यां दौड़ें, मुंगेरी लाल के ऐसे हसीन सपनों से काम नहीं चलेगा. बाढ़ आने के बाद राहत के नाम पर करोड़ों खर्च करने की सरकारी मानसिकता, अब नहीं चलेगी. लड़कियों की पढाई को बढ़ावा देने के लिए साइकिल और मासिक भत्ता देने से ही काम नहीं चलेगा.

ये सब पिछले पांच सालों में लोगों की सोच को बदलने में भले ही कारगर रहा हो लेकिन अब नीतीश कुमार और उनके सहयोगियों को एक नये माडल की तलाश करनी होगी.

बिहार के पास उपजाऊ जमीन की कोई कमी नहीं है. साल में तीन फसल आराम से होती है. इस प्राकृतिक देन का नई सरकार को फायदा उठाना होगा. एग्रों इंडस्ट्री को बढ़ावा देना होगा. चीनी मिलों को एक बार फिर से शुरु करना होगा और उनके आस-पास तरक्की के रास्ते निकाले होगें. कारखानें राज्य में लगें, इसके लिए इंडस्ट्री को टैक्स रिबेट देना होगा, जैसा उत्तराखंड, हरियाणा और गुजरात ने किया है. इसके साथ ही बुनियादी सुविधाओं के लिए नये सिरे से काम करना होगा. बिजली उत्पादन पर ध्यान देना होगा और पेशतर कोशिशों के जरीये कम से कम हर दिन 18 धंटे बिजली मुहैया करानी होगी.

...औऱ इस सब से ज्यादा मुश्किल और जटिल काम नई सरकार को ये करना होगा कि वो लोगों की सोच को बदले. रूढ़ीवाद, परंपरावाद, सामाजिक पिछड़ेपन, महिलाओं पर अत्याचार और बेटियों को बोझ समझने वाली सोच को हमेशा के लिए मिटाना होगा. और हां सपने देखने से पहले हर बिहारी को ‘बिहारी स्टेट ऑफ माइड’ वाली मानसिकता को अपने दिमाग से हमेशा के लिए निकाल देना होगा. नहीं तो बिहार अपने सकरेपन से शायद ही बाहर निकल पाये.

बिहार के पास आज वो मौका है, जिससे हर चीज बदली जा सकती है. छवि, चाल-चरित्र, आचरण और सोच. ये एक ऐसा मौका है जिसके बाद कोई ये कहता नहीं पाया जायेगा कि ‘सिंगापुर में जब लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री के तौर पर निवेश की तलाश में गये थे, तो दिल्ली में लोगों ने मजाक में कहा- लालू को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के पास इतनी प्राकृतिक संपत्ति है अगर आप बिहार हमें दे दें, तो हम 8 साल में बिहार को सिंगापुर देगें. पलटकर लालू ने सिंगापुर के प्रधानमंभी को कहा– आप 8 महीनें के लिए सिंगापुर हमें दे दीजिए– बिहार जैसा बना देंगे.’ इस भद्दे मजाक को सुनकर हर स्वाभिमानी बिहारी का खून खौल उठता था.

आज हर बिहारी के पास और बिहार की राजनीतिक पार्टियों के पास एक सुनहरा मौका है. एक सुनहरा मौका, जयप्रकाश नारायण की उन पंक्तियों को दोहराने का– ‘बिहार जो आज सोचता है, भारत उसे कल करता है’.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Aap sabhi bhaiyo & bahno se anurodh hai ki aap sabhi uchit comment de............

jisse main apne blog ko aap sabo ke samne aur acchi tarah se prastut kar saku......

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपने ईगो को रखें पीछे तो जिदंगी होगी आसान

आधुनिक युग में मैं(अहम) का चलन कुछ ज्यादा ही चरम पर है विशेषकर युवा पीढ़ी इस मैं पर ज्यादा ही विश्वास करने लगी है आज का युवा सोचता है कि जो कुछ है केवल वही है उससे अच्छा कोई नहीं आज आदमी का ईगो इतना सर चढ़कर बोलने लगा है कि कोई भी किसी को अपने से बेहतर देखना पसंद नहीं करता चाहे वह दोस्त हो, रिश्तेदार हो या कोई बिजनेस पार्टनर या फिर कोई भी अपना ही क्यों न हों। आज तेजी से टूटते हुऐ पारिवारिक रिश्तों का एक कारण अहम भवना भी है। एक बढ़ई बड़ी ही सुन्दर वस्तुएं बनाया करता था वे वस्तुएं इतनी सुन्दर लगती थी कि मानो स्वयं भगवान ने उन्हैं बनाया हो। एक दिन एक राजा ने बढ़ई को अपने पास बुलाकर पूछा कि तुम्हारी कला में तो जैसे कोई माया छुपी हुई है तुम इतनी सुन्दर चीजें कैसे बना लेते हो। तब बढ़ई बोला महाराज माया वाया कुछ नहीं बस एक छोटी सी बात है मैं जो भी बनाता हूं उसे बनाते समय अपने मैं यानि अहम को मिटा देता हूं अपने मन को शान्त रखता हूं उस चीज से होने वाले फयदे नुकसान और कमाई सब भूल जाता हूं इस काम से मिलने वाली प्रसिद्धि के बारे में भी नहीं सोचता मैं अपने आप को पूरी तरह से अपनी कला को समर्पित कर द...

जीने का अंदाज....एक बार ऐसा भी करके देखिए...

जीवन को यदि गरिमा से जीना है तो मृत्यु से परिचय होना आवश्यक है। मौत के नाम पर भय न खाएं बल्कि उसके बोध को पकड़ें। एक प्रयोग करें। बात थोड़ी अजीब लगेगी लेकिन किसी दिन सुबह से तय कर लीजिए कि आज का दिन जीवन का अंतिम दिन है, ऐसा सोचनाभर है। अपने मन में इस भाव को दृढ़ कर लें कि यदि आज आपका अंतिम दिन हो तो आप क्या करेंगे। बस, मन में यह विचार करिए कि कल का सवेरा नहीं देख सकेंगे, तब क्या करना...? इसलिए आज सबके प्रति अतिरिक्त विनम्र हो जाएं। आज लुट जाएं सबके लिए। प्रेम की बारिश कर दें दूसरों पर। विचार करते रहें यह जीवन हमने अचानक पाया था। परमात्मा ने पैदा कर दिया, हम हो गए, इसमें हमारा कुछ भी नहीं था। जैसे जन्म घटा है उसकी मर्जी से, वैसे ही मृत्यु भी घटेगी उसकी मर्जी से। अचानक एक दिन वह उठाकर ले जाएगा, हम कुछ भी नहीं कर पाएंगे। हमारा सारा खेल इन दोनों के बीच है। सच तो यह है कि हम ही मान रहे हैं कि इस बीच की अवस्था में हम बहुत कुछ कर लेंगे। ध्यान दीजिए जन्म और मृत्यु के बीच जो घट रहा है वह सब भी अचानक उतना ही तय और उतना ही उस परमात्मा के हाथ में है जैसे हमारा पैदा होना और हमारा मर जाना। इसलिए आज...

प्रसन्नता से ईश्वर की प्राप्ति होती है

दो संयासी थे एक वृद्ध और एक युवा। दोनों साथ रहते थे। एक दिन महिनों बाद वे अपने मूल स्थान पर पहुंचे, जो एक साधारण सी झोपड़ी थी। जब दोनों झोपड़ी में पहुंचे। तो देखा कि वह छप्पर भी आंधी और हवा ने उड़ाकर न जाने कहां पटक दिया। यह देख युवा संयासी बड़बड़ाने लगा- अब हम प्रभु पर क्या विश्वास करें? जो लोग सदैव छल-फरेब में लगे रहते हैं, उनके मकान सुरक्षित रहते हैं। एक हम हैं कि रात-दिन प्रभु के नाम की माला जपते हैं और उसने हमारा छप्पर ही उड़ा दिया। वृद्ध संयासी ने कहा- दुखी क्यों हो रहे हों? छप्पर उड़ जाने पर भी आधी झोपड़ी पर तो छत है ही। भगवान को धन्यवाद दो कि उसने आधी झोपड़ी को ढंक रखा है। आंधी इसे भी नष्ट कर सकती थी किंतु भगवान ने हमारी भक्ति-भाव के कारण ही आधा भाग बचा लिया। युवा संयासी वृद्ध संयासी की बात नहीं समझ सका। वृद्ध संयासी तो लेटते ही निंद्रामग्न हो गया किंतु युवा संयासी को नींद नहीं आई। सुबह हो गई और वृद्ध संयासी जाग उठा। उसने प्रभु को नमस्कार करते हुए कहा- वाह प्रभु, आज खुले आकाश के नीचे सुखद नींद आई। काश यह छप्पर बहुत पहले ही उड़ गया होता। यह सुनकर युवा संयासी झुंझला कर बोला- एक त...