सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पुरुषार्थी अपने भाग्य का निर्माण स्वयं करते है.

हम्मे से बहुत से लोगो के मन में यह विचार कई बार आता होगा की भाग्य प्रबल है या पुरुषार्थ। हम बचपन से ही यह सुनते आ रहे है। कोई कभी कहता है की भाग्य ब्रा है, कभी प्रयास को महत्वपूर्ण बताता है। इसी उधेर्बुन में हम सब बरे होते चले आए है। किन्तु अभी तक इसका समाधान कहीं नहीं ढूढ़ पाए।
कोई तो झुग्गी-झोपरी में जन्म लेता है और पुरा जीवन अभावग्रस्त रहता है। वह जीवन का हर पल रोग, भूख, शोक और अपमान की स्थिति में रह कर जीता है और नारकीय जीवन बिताता हुआ इस संसार से कुच कर जाता है। कोई किसी संपन्न घराने में जन्म लेता है, जहाँ सब सुख-सुविधाए, पदप्रतिष्ठा, मान-सम्मान् का बाहुल्य होता है। उसे कभी अनुभव भी नहीं होता होगा की अभाव क्या होता है, भूख और गरीबी क्या होती है।
अक्सर आपने ऐसा भी देखा होगा की कोई तो जन्म से ही स्वस्थ, सबल और सुंदर होता है और कोई जन्म से ही कुरूप या विकलांग पैदा होता है। किसी को दीर्घायु प्राप्त होती है, तो कोई अकाल ही काल का ग्रास बन जाता है। कहीं पति संसार से पहले कुच कर जाता है तो कहीं पत्नी का पहले प्राणांत हो जाता है। ऐसा क्यों होता है? साधारनतया हम सब यही कहते है की इस सब के लिए भाग्य ही जिम्मेदार है। और देखिये, कोई व्यक्ति मिट्टी में हाथ डालता है तो उसके हाथ कोई खजाना लग जाता है। और कई बार कोई व्यक्ति सम्पन्नता की उचाई से ऐसा गिरता है की सब कुछ मिट्टी हो जाता है। यह विधि की विडंबना ही तो है। प्राब्ध का खेल लगता है। शायद यही कारन है की हम लोग तक़दीर का रोना रोते है और भाग्य को पलटने की कई उलटी-सीधी जुगत लगते है। कई जादू-टोना, धागा-ताबीज, झारू-फूंक या फिर किसी पाखंडी ज्योतिषी का सहारा लेते है। मनुष्य एक विचारशील प्राणी है और विचार ही मनुष्य की सबसे बरी सम्पदा है। समग्र प्राणी जगत में मानव दुर्लभ और अमूल्य माना गया है। जिस भी रूप में यह मानव-जीवन मिला है, अमूल्य है। क्या ऐसा उचित होगा की भाग्य को ही सदा कोसते हुए हम अकर्मण्य बनकर इस अमूल्य जीवन को व्यर्थ नस्ट होने दे? यह संसार तो कर्म करने की भूमि है और हम हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहेंगे तो कोई भी काम सिद्ध नहीं होने वाला है। जब तक सामने परी हुई थाली में से निवाला नहीं तोरेंगे, वह मुंह में नहीं जाएगा। अरण्य का शेर भी जब तक अपने भोजन के लिए स्वयम प्रयास नहीं करता, अपने आप उसके मुंह में कोई पशु नहीं आता। शेर को भी पुरुषार्थ करना परता है, अपनी मांद छोरकर किसी मृग आदि के पीछे भागेगा तभी उसकी उदरपूर्ति होगी। हमारे मनीषी बताते है की भाग्य को केवल आलसी कोसा करते है। पुरुषार्थी अपने भाग्य का निर्माण स्वयम करते है। पुरुषार्थी आलस्यरहित रहना ठीक समझते है। साधारणतया जिसे हम भाग्य या प्रारब्ध कहते है, वह हमारे पूर्वसंचित कर्म ही होते है। श्रेष्ठ पुरूष दौर लगाते है, आगे चलते है, उनके पीछे और चलते है। जो दौर्ता है उसे लक्ष्य मिलने की सम्भावना अधिक होती है। घर के अन्दर पलंग पर परे- परे हम केवल कमरों को ही देख सकते है। जो दौर रहा है, वह स्वयम को भी देख पाता है और दुसरो को भी देख पाता है। महाराज भर्तिहरि ने मनुष्यों को तिन श्रेणियों में बांटा था - अधम, मध्यम और उत्तम। अधम क्लेश के डर से कोई काम प्रारंभ नहीं करते। मध्यम लोग कार्य प्रारंभ तो कर देते है परन्तु कोई विघ्न पर्ने पर दुखी होकर बीच में छोर्र देते है। परन्तु उत्तम लोग बार- बार कष्ट, विघ्न आने पर भी प्रारंभ किए गए काम को नहीं छोरते, वरन उसे पुरा करके ही दम लेते है। ऐसे लोग ही पुरुषार्थी कहलाते है।
इसलिए उपनिषद कहते है ' चरैवेति, चरैवेति' अर्थात चलते रहो, चलते रहो। चलते रहने का ही नाम जीवन है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अपने ईगो को रखें पीछे तो जिदंगी होगी आसान

आधुनिक युग में मैं(अहम) का चलन कुछ ज्यादा ही चरम पर है विशेषकर युवा पीढ़ी इस मैं पर ज्यादा ही विश्वास करने लगी है आज का युवा सोचता है कि जो कुछ है केवल वही है उससे अच्छा कोई नहीं आज आदमी का ईगो इतना सर चढ़कर बोलने लगा है कि कोई भी किसी को अपने से बेहतर देखना पसंद नहीं करता चाहे वह दोस्त हो, रिश्तेदार हो या कोई बिजनेस पार्टनर या फिर कोई भी अपना ही क्यों न हों। आज तेजी से टूटते हुऐ पारिवारिक रिश्तों का एक कारण अहम भवना भी है। एक बढ़ई बड़ी ही सुन्दर वस्तुएं बनाया करता था वे वस्तुएं इतनी सुन्दर लगती थी कि मानो स्वयं भगवान ने उन्हैं बनाया हो। एक दिन एक राजा ने बढ़ई को अपने पास बुलाकर पूछा कि तुम्हारी कला में तो जैसे कोई माया छुपी हुई है तुम इतनी सुन्दर चीजें कैसे बना लेते हो। तब बढ़ई बोला महाराज माया वाया कुछ नहीं बस एक छोटी सी बात है मैं जो भी बनाता हूं उसे बनाते समय अपने मैं यानि अहम को मिटा देता हूं अपने मन को शान्त रखता हूं उस चीज से होने वाले फयदे नुकसान और कमाई सब भूल जाता हूं इस काम से मिलने वाली प्रसिद्धि के बारे में भी नहीं सोचता मैं अपने आप को पूरी तरह से अपनी कला को समर्पित कर द...

छठ घाट और पीर की मजार का अनुशासन

अद्भुत दृश्य था। मुंह अंधेरे नहा-धोकर हजारों-लाखों की भीड़ नदी-तालाब-कुओं के पास इक_ी। ओह! कितनी बेसब्री थी उन आंखों में। तीन बजे सुबह से ही सूर्य के उगने की प्रतीक्षा। सड़कों पर कोई झाड़ू लगा रहा है, कोई पानी मार रहा है। इस रास्ते से परवैतिन-व्रती गुजरने वाले हैं। जात-धर्म का कहीं कोई मोल नहीं। गरीब-गुरबों के अधनंगे बच्चे घाटों के किनारे जमा हो गए हैं। आज उन्हें कोई हिकारत से नहीं देख रहा था। दूसरे त्योहार भी होते हैं, ऐसे बिन बुलाए मेहमान आ गए तो तुरत झिड़की। पर, यहां तो आशीष के साथ सबके हाथों में प्रसाद रखा जा रहा है। अद्भुत व्रत छठ का। व्रती के आगे प्रसाद के लिए हाथ फैलाने वाले सबके सब एक रंग में। चाहे कीमती गर्म कपड़ों में लिपटा कोई हो या भूखा-अंधनंगा। व्रती के लिए सब एक समान। जो जैसे आया सबके हाथों में प्रसाद देना ही देना है। न कहीं मारपीट, न तू तू-मैं मैं। कौन-सी शक्ति है यह, जिसने सबको इतना अनुशासित बना दिया। मंदिर-मस्जिद के नाम पर दंगे-फसाद होते रहे हैं। पर, दो जगहों पर अनुशासन का अनूठा रूप देखा है मैंने। एक तो छठ व्रत के समय और दूसरा किसी पीर बाबा की मजार पर। हिंदू हो या मुसल...

वो कागज़ की कश्ती

ये दौलत भी ले लो , ये शोहरत भी ले लो भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन वो कागज़ की कश्ती , वो बारिश का पानी   स्वर्गीय श्री सुदर्शन फाकिर साहब की लिखी इस गजल ने बहुत प्रसिद्धि पाई,हर व्यक्ति चाहे वह गाता हो या न गाता हो, इस ग़ज़ल को उसने जरुर गुनगुनाया,मन ही मन इन पंक्तियों को कई बार दोहराया. जानते हैं क्यु?क्युकी यह ग़ज़ल जितनी सुंदर गई गई हैं,सुरों से सजाई गाई गई हैं,उससे भी अधिक सुंदर इसे लिखा गया हैं, इसके एक एक शब्द में हर दिल में बसने वाली न जाने कितनी ही बातो ,इच्छाओ को कहा गया हैं।   हम में से शायद ही कोई होगा जिसे यह ग़ज़ल पसंद नही आई इसकी पंक्तिया सुनकर उनके साथ गाने और फ़िर कही खो जाने का मन नही हुआ होगा,या वह बचपनs की यादो में खोया नही होगा। बचपन!मनुष्य जीवन की सर्वाधिक सुंदर,कालावधि.बचपन कितना निश्छल जैसे किसी सरिता का दर्पण जैसा साफ पानी,कितना निस्वार्थ जैसे वृक्षो,पुष्पों,और तारों का निस्वार्थ भाव समाया हो, बचपन इतना अधिक निष्पाप,कि इस निष्पापता की कोई तुलना कोई समानता कहने के लिए, मेरे पास शब्द ही नही हैं। ...