संदेश

Amitabh Bachchan (71) बुढ्ढा होगा तेरा बाप

अंकल सैम यानि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बिग बी यानि Amitabh Bachchan जिन्होंने चार्ली चैप्लिन और मरलेन ब्रैंडो जैसी इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज को पीछे छोड़ते हुए 2009 में बीबीसी के सर्वे में एक्टर ऑफ द मिलेनियम का अवॉर्ड हासिल किया आज 71 इयर्स के हो गए. बॉलिवुड में फर्स्ट एंग्री यंग मैन के टाइटिल से नवाजे गए अमिताभ बच्चन को कम बैक किंग भी कहा जा सकता है जिसने हर मुश्किल से लड़ कर बार बार वापसी की है. जब जब लगा की अमिताभ का करियर , उनकी मार्केट खत्म‍ हो गयी है. तब तब एक नए जोश और नए गेटअप के साथ उन्होंने वापसी करके लोगों और अपने क्रिटिक्स   को सरप्राइज किया. फिल्मों में उनकी एंट्री ही रिजेक्शन के साथ हुई. एक के बाद एक सात फिल्में लाइन से फ्लॉप हुईं और लोगों ने उन्हें हारा हुआ सिपाही डिक्लेयर कर दिया किसी ने कहा की वो बांस की तरह लंबे और पतले हैं उनके जैसे एक्टर का कोई फ्यूचर नहीं है. किसी को उनकी आवाज में दम नहीं नजर आया और किसी को उनकी आंखें बेनूर लगीं लेकिन यही सब चीजें आगे चल कर उनके करियर का प्लस प्वाइंट बनीं. अपने फादर फेमस पोयट हरिवंश रॉय बच्चन के ...
हाल की पोस्ट